समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल करेंगे शिकायत दर्ज
भभुआ: शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब राज्य मुख्यालय या सचिवालय जाने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा विभाग ने ई शिक्षा पोर्टल लॉन्च किया है, जहां शिक्षक लंबित वेतन, छुट्टियों, भ्रष्टाचार आदि...

विभागीय कार्यालय में समस्याओं का समाधान नहीं होने से जाते थे पटना शिकायत करने के बाद हार्ड कॉपी जिला मुख्यालय कार्यालय में करेंगे जमा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अब शिक्षकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मुख्यालय एवं सचिवालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। विभाग ने इनकी समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि ई शिक्षा पोर्टल पर ऑप्शन दिया गया है, जिसमें शिक्षक अपने लंबित वेतन के भुगतान, अवकाश, सेवा संबंधी शुद्धियां, पीएम पोषण योजना, सरकारी योजनाओं से संबंधित, विद्यालयों की शिकायत, भ्रष्टाचार, शोषण आदि की शिकायत ई शिक्षा पोर्टल पर शिक्षक कर सकेंगे। उन्होंने लिखा है कि शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत करने के बाद उनके आवेदन पर संज्ञान नहीं लिए जाने की वजह से वह राज्य मुख्यालय या सचिवालय आते थे, जिससे दिक्कत होती है। पोर्टल पर शिकायत करने से विभाग के सभी पदाधिकारी उसे देख सकते हैं और उसपर कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर शिकायत करने के बाद विभाग में हार्ड कॉपी जमा करने पर उसकी जांच करने में सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।