Protests in Chanpur Block Traffic to UP-Bihar After Removal of Encroachment अतिक्रमण हटाने से गुस्साए लोगों ने चैनपुर में की सड़क जाम, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsProtests in Chanpur Block Traffic to UP-Bihar After Removal of Encroachment

अतिक्रमण हटाने से गुस्साए लोगों ने चैनपुर में की सड़क जाम

चैनपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी बीडीओ और पुलिस अधिकारियों की समझाने पर नहीं माने। इससे यूपी-बिहार जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 4 March 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने से गुस्साए लोगों ने चैनपुर में की सड़क जाम

सड़क जाम करने से यूपी-बिहार की ओर आने-जानेवाले वाहनों की लगी कतार बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं प्रदर्शनकारी (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने से गुस्साए लोगों ने चैनपुर-धरौली पथ को दोपहर दो बजे जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर सड़क से हटाने की कोशिश की, पर उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और समाचार लिखे जाने तक वह सड़क को जाम किए रहे। इससे यूपी-बिहार की ओर से आने-जानेवाली गाड़ियों की कतार लग गई। दरअसल, चैनपुर के एनएच 219 पर थाना से औखरा के रास्ते में चैनपुर स्थित रविदास मंदिर के समीप कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाया गया था, जिसपर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का चित्र अंकित था। यह बोर्ड सरकारी भूमि में था। इस स्थल से जलनिकासी होती है, जिसे प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हुए दोपहर एक बजे हटवा दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश, सीओ बबन पाल,थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाने व आवागमन शुरू कराने की कोशिश की, पर प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक जिला मुख्यालय से कोई वरीय पदाधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। इस मामले में किसी के द्वारा थाने या अंचल कार्यालय में आवेदन नहीं दिया गया है। इधर, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी, जिसे प्रशासन द्वारा जबरन हटवा दिया गया। यह बिल्कुल गलत है। इस संबंध में अंचलाधिकारी बबन पाल से पूछे जाने पर कहा कि अभी इस संदर्भ में कोई बात नहीं होगी। अभी मंथन चल रहा है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के मोबाइल पर कई बार कॉली की गई, पर उन्होंने रिसीव नहीं किया। फोटो- 04 मार्च भभुआ- कैप्शन- चैनपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क जाम करते नाराज ग्रामीण। दो फीडर की 5 घंटे बिजली रहेगी बाधित भभुआ। मुंडेश्वरी पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य को लेकर बुधवार को 5 घंटे खजुरा एवं भगवानपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रिड में मरम्मत का कार्य होगा। इसको लेकर बुधवार की सुबह 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान खजुरा एवं भगवानपुर फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ता से बिजली आधारित जरूरी कार्य पहले ही निपटा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।