अररिया : बाबा साहब की जयंती पर होगा क्विज व संगोष्ठी
अररिया में अभा विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई, जिसमें 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। परिषद के सदस्यों ने क्विज प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन करने...

अररिया । वरीय संवाददाता शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को अभा विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की एक बैठक हुई। अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री भोला राठौर ने की। बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा उसके सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे भारत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को अपने स्थापना कल से ही धूमधाम से मनाते आए हैं। इसी क्रम में अररिया जिला के विभिन्न इकाइयों में भी 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को नगर इकाई अररिया द्वारा स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता तथा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल के भाग लेने की संभावना है। बैठक में भोला राठौर, मनीष कुमार सचिन कुमार, संजीव कुमार यादव, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, मिट्ठू मार्शल ,अभिषेक कुमार, सुमित कुमार विश्वास आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।