Accident in Jamui: Grandmother and grandson Brutally died in collision between Scorpio and bike in Jamui जमुई में हादसा, स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में दादी और पोते की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAccident in Jamui: Grandmother and grandson Brutally died in collision between Scorpio and bike in Jamui

जमुई में हादसा, स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में दादी और पोते की मौत

बिहार के जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो और बाइक के बीच भीषण टक्कर में दादी और पोते की मौत हो गयी। ये हादसा सिंगारपुर गांव के पास हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में...

Sunil Abhimanyu खैरा(जमुई), हिंदुस्तान टीम।, Sun, 31 May 2020 07:38 PM
share Share
Follow Us on
जमुई में हादसा, स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में दादी और पोते की मौत

बिहार के जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो और बाइक के बीच भीषण टक्कर में दादी और पोते की मौत हो गयी। ये हादसा सिंगारपुर गांव के पास हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर सिंगारपुर पेट्रोल पंप  के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला जमुई के कल्याणपुर के बेनी पंडित की पत्नी फूलन देवी बताई जा रही है। 

बताया जाता है कि महिला अपने पोते मिथुन कुमार पंडित के साथ खैरा से वापस लौट रही थी कि इसी दौरान सिंगारपुर पेट्रोल पंप के समीप खैरा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिसमें फूलन देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उनका पोता मिथुन कुमार पंडित घायल हो गया। मिथुन की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी। घटना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।