खगड़िया: हथियार दिखाकर बाइक सवार युवक के साथ की लूटपाट
गोगरी अनुमंडल के डीएवी पब्लिक स्कूल के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दीपक से लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी। उनसे एक मोबाइल, सोने की चेन और नकद राशि लूट...

गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल महेशखूंट के समीप बुधवार की रात्रि में बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशो ने लूटपाट की। लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशो ने उसके एवं गला के पास पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी। तब भयभीत होकर चुप हो गया। पीड़ित बाइक सवार यात्री चौथम के रहने वाले सुनील सिंह के पुत्र दीपक ने गुरुवार को बताया कि वे जमालपुर की ओर से रात्रि के लगभग नौ बजे बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वे डीएवी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को रोकी। रोककर लूटपाट करने लगे तो विरोध करने पर दो बदमाश युवक ने अपने-अपने पास से पिस्टल निकाल कर माथे एवं गला में सटा दिया। बदमाशो के डर से चुप होने पर उनके पास से एक मोबाइल, गले से सोने का चेन एवं लगभग चार हजार नकदी छीन ली और बाइक पर सवार होकर गोगरी की ओर निकल गए। घटना के बाद मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। सुबह जब गोगरी थाना में लिखित आवेदन देने गए तो बताया गया कि घटनास्थल महेशखूंट थाना क्षेत्र का है इसलिए आवेदन महेशखूंट थाना को देने की बात कही। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लूटपाट का सत्यापन महाल चौकीदार से करायी तो घटनास्थल का क्षेत्र महेशखूंट परिसीमन में है। अगर गोगरी थाना क्षेत्र की घटना होती तो पुलिस कार्रवाई की जाती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।