कला केंद्र में सह रचना शिविर का शुभारंभ
भागलपुर में रविवार से सह रचना शिविर की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र और अन्य द्वारा किया गया। यह शिविर 25 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसमें बच्चे, किशोर और युवा मिट्टी और अनुपयोगी...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र और पीस सेंटर परिधि के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से सह रचना शिविर की शुरुआत हुई। शिविर का उद्घाटन पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र, परिधि के निदेशक उदय, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, मृदुला सिंह और बच्चों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 25 मई से 30 मई तक चलने वाले इस शिविर में बच्चे, किशोर और युवा मिलकर मिट्टी तथा अनुपयोगी वस्तुओं से कलाकृतियां बनाएंगे। मौके पर उज्ज्वल कुमार घोष, विनय कुमार भारती, कृषिका गुप्ता, सौरभ कुमार, गुलशन कुमार, डॉली कुमारी, लीजा राय, दीनबंधु, मेंहदी हसन, गुड्डू चौधरी, लवली कुमारी, लक्ष्मी झा, रूपम कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।