Awareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya in Kishanganj किशनगंज : बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 30 को विशेष जागरूकता अभियान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAwareness Campaign Against Child Marriage on Akshaya Tritiya in Kishanganj

किशनगंज : बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 30 को विशेष जागरूकता अभियान

किशनगंज। संवाददाता जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में बाल विवाह के खिलाफ धर्म

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 30 को विशेष जागरूकता अभियान

किशनगंज। संवाददाता जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में बाल विवाह के खिलाफ धर्म गुरु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा।इस दिन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बाल विवाहों की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।जिला प्रशासन के द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी मंदिरों पर बाल विवाह नहीं हो इसके लिए विशेष सुरक्षाकर्मी को रखा जायेगा। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रेसवार्ता में बताया गया कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता। जिस कारण उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला लिया गया है। प्रेसवार्ता में जिला परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम, जफर अंजुम, सबीह अनवर, जहांगीर आलम, परिमल कुमार सिंह, पूजा कृष्णा एवं पूजा सिंह मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।