होमगार्ड भर्ती में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
भागलपुर के टीएमबीयू स्टेडियम में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत आठवें दिन एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, क्योंकि शनिवार को एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था। सभी...

भागलपुर। होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को लेकर भागलपुर के टीएमबीयू स्टेडियम में चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा के आठवें दिन यानी सोमवार को एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। हालांकि शनिवार को पकड़े गये फर्जी अभ्यर्थी को लेकर सुरक्षा और जांच व्यवस्था काफी कड़ी थी। हर अभ्यर्थी एक-एक कर एडमिट कार्ड सहित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की सख्ती से जांच की गयी। हालांकि इस वजह से बहाली प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया। दोपहर तक क्वालिफाइंग 1600 मीटर दौड़ और हाईट-चेस्ट माप की प्रक्रिया आयेाजित की गयी थी। दूसरे राउंड में हाई जंप, लांग जंप, गोला फेंक और मेडिकल जांच परीक्षाओं का आयेाजन किये जाने की बात कही गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।