Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar B Ed Graduates Demand Teacher Eligibility Test Amidst 8-Year Wait
बी.एड. पास छात्रों ने टीआरई-4 से पहले बिहार टीईटी कराने की मांग
भागलपुर के बीएड उत्तीर्ण छात्रों ने टीआरई-4 परीक्षा से पहले बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से टीईटी नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय उम्मीदवारों...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 04:00 AM

भागलपुर। बीएड उत्तीर्ण छात्रों ने टीआरई-4 परीक्षा से पहले बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। छात्रों ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से बिहार टीईटी का आयोजन नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिल रहा।अंतिम बार बिहार टीईटी का आयोजन वर्ष 2017 में हुआ था। तब से अब तक नई परीक्षा नहीं होने के कारण कई योग्य उम्मीदवार शिक्षक बनने से वंचित रह गए हैं।टीईटी में स्थानीय भाषा को अधिक महत्व दिया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षक बनने का बेहतर मौका मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।