Bihar Health Department on Alert Amid New COVID-19 Cases जमुई : खतरे की नहीं है कोई बात, ऐहतिहात जरूरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Health Department on Alert Amid New COVID-19 Cases

जमुई : खतरे की नहीं है कोई बात, ऐहतिहात जरूरी

जमुई में कोरोना वायरस के फिर से सक्रिय होने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। बिहार में दो कोविड मामलों की सूचना मिली है, लेकिन पैनिक की कोई बात नहीं है। सभी अस्पतालों में पहले से व्यवस्थाएं हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : खतरे की नहीं है कोई बात, ऐहतिहात जरूरी

जमुई। कोरोना वायरस के एक बार फिर सक्रिय होने की खबर के बाद भले ही विभाग द्वारा कोई निर्देश नहीं मिला है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में पर है। बिहार में दो मामले कोविड के संक्रमण की सूचना मिली जरुर है लेकिन अभी तक पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित कोविड संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए पूर्व से ही एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। कोविड को लेकर अभी तक जिले में किसी प्रकार की बात सामने नहीं आयी है लेकिन कोविड के आने से भी वैसी किसी तरह की परेशानी नहीं है।

सभी अस्पतालों में सारी व्यवस्था पहले से ही चल रही है और सारा कार्य पहले भी किया जा चुका है। पिछले काफी समय से जिले में कोविड से संबंधित केस नहीं आ रहे हैं चिकित्सकों का कहना है कि किसी को भी इससे डरने की कोई बात नहीं है। त्सकों का भी कहना है कि यह खतरे की घंटी नहीं है लेकिन सभी को एहतियात बरतने की जरुरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।