भागलपुर समेत बिहार के सभी प्रमंडलों में आईटीआई भाषा परीक्षा 25 से
भागलपुर समेत प्रदेश के सभी प्रमंडल मुख्यालय स्थित केंद्रों पर होगी परीक्षा इंटर स्तरीय जिला

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत बिहार के प्रमंडलीय मुख्यालयों में 25 और 26 अप्रैल को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा होगी। परीक्षा का संचालन 25 अप्रैल को दो पाली में होगा, जबकि 26 अप्रैल को एकल पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली का संचालन सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली का संचालन दोपहर दो से लेकर शाम 5.15 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को दोनों पाली में परीक्षा शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले तक यानी पहली पाली में सुबह नौ बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1.30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा उनका जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा में पूरे बिहार से 25 अप्रैल को पहली पाली में 8404 और दूसरी पाली में 8420 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 26 अप्रैल को पहली पाली में 94 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के इंटर स्तरीय जिला स्कूल तथा इंटर स्तरीय कन्या बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्रों पर कुल 976 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सभी विषयों के पूछे जाएंगे 100-100 प्रश्न
सभी विषय की परीक्षा 50 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न ओएमआर शीट पर और 50 अंकों के विषयनिष्ठ प्रश्न 24 पेज की उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी। परीक्षार्थियों से पहली पाली में सुबह 11 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3.30 बजे ओएमआर शीट जमा ले ली जाएगी। परीक्षा के जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 अप्रैल को पहली पाली में हिन्दी तथा दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 26 अप्रैल को एकल पाली (प्रथम पाली) में उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
प्रमंडलवार परीक्षा केंद्रों की सूची
विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार भागलपुर जिले के दो केंद्रों राजकीय इंटर स्तरीय जिला स्कूल और राजकीय इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय में परीक्षा होगी। सहरसा में एएनएसएस उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। मुंगेर में प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय तथा जिला स्कूल मुंगेर को केंद्र बनाया गया है। पूर्णिया में बीबीएम हाई स्कूल में परीक्षा होगी। जबकि पटना के एसआरपीएस राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गर्दनीबाग और कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर को केंद्र बनाया गया है। वहीं गया के महावीर इंटर कॉलेज तथा सारण के राजपूत इंटर कॉलेज छपरा को केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मुखर्जी सेमीनरी हरिसभा चौक, चैपमैन गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय जिला स्कूल, द्वारकानाथ हाई स्कूल, मारवाड़ी हाई स्कूल तथा बीबी कॉलेज शामिल हैं। साथ ही दरभंगा के एमएस एकेडमी लहेरियासराय और बीकेडी राजकीय ब्वॉयज हाई स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।