सुपौल : आनंद चौक पर बाइक की ठोकर से छात्र हुआ घायल
राघोपुर में एक छात्र मोहन कुमार (13 वर्ष) को बाइक की ठोकर से मामूली चोट आई। वह एक निजी कोचिंग सेंटर से घर लौट रहा था। बाइक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आवेदन मिलने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:31 PM

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलतपुर पंचायत के आनंद चौक पर रविवार सुबह करीब 9 बजे बाइक की ठोकर से एक छात्र मामूली रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मोहन कुमार (13 वर्ष) पिता हरिनारायण शर्मा एक निजी कोचिंग सेंटर से पढ़कर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में मोतीपुर की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे साइड से ठोकर मार दिया। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक फरार बताया जाता है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।