मधेपुरा : बमबम हत्याकांड में कई आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
आलमनगर में बमबम हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य कई आरोपी अभी भी फरार हैं। मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी ने जमीन विवाद के कारण रजनीश कुमार सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज...

आलमनगर । एक संवाददाता रतवारा थाना क्षेत्र के बमबम हत्याकांड के कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है। बमबम हत्याकांड में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर दो नामजद और चार-पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पर केस दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया है कि जमीन विवाद को लेकर आलमनगर ड्योढ़ी के रजनीश कुमार सिंह ने साजिश के तहत सुटर किशनपुर-रतवारा पंचायत के मुरौत निवासी विपिन कुमार शर्मा और चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जमीनी विवाद के कारण बताया गया है कि रजनीश कुमार सिंह का भाई मनीष कुमार सिंह से सोनामुखी स्थित कचहरी का चार कट्ठा जमीन साल 2023 के दिसंबर में केवाला लिया था। जिस जमीन को लेकर रजनीश कुमार सिंह ने दखल नहीं होने देने और जमीन पर जाने पर उठवा देने की धमकी दी थी। मालूम हो कि बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया व सोनामुखी बाजार निवासी अर्चना कुमारी के पति संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत भुट्टा पार्टी कर घर जा रहा था। घर जाने के दौरान घर से महज 150 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। एक व्यक्ति विपिन कुमार शर्मा को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिससे गहन पूछताछ के बाद शनिवार की दोपहर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। अन्य आरोपियों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया सका है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि मामले में दर्ज अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जल्द हीं उन सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।