बारात के दौरान हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दो हथियारबंद युवकों को किया गिरफ्तार
हरसद्धिि ( निज संवाददाता) थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के धवही गांव में शुक्रवार

हरसद्धिि ( निज संवाददाता) थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के धवही गांव में शुक्रवार की रात एक बारात समारोह में हर्ष फायरिंग हुई ।सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता को लेते हुए थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सन्हिा त्वरित कार्रवाई करते हुए डी एस पी अरेराज रंजन कुमार को सूचना दी । डी एस पी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। डी एस पी रंजन कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में संतोष कुमार पिता -हरेन्द्र प्रसाद यादव एवं राहुल कुमार यादव पिता साहेब यादव हैं। दोनों आरोपी पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पंचभिड़वा गाँव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इन दोनों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर इस कांड में संलप्ति अन्य व्यक्तियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।हरसद्धिि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सन्हिा ने बताया कि किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभन्नि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, राजेश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।