Two Nepali Nationals Arrested with Stolen Apache Bike in Jharkhar चोरी की बाईक के साथ दो नेपाली चोर गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTwo Nepali Nationals Arrested with Stolen Apache Bike in Jharkhar

चोरी की बाईक के साथ दो नेपाली चोर गिरफ्तार

झरोखर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो नेपाली नागरिकों को चोरी की अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। ये नागरिक रौतहट जिले के निवासी हैं। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक के कागजात ना दिखाने पर इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाईक के साथ दो नेपाली चोर गिरफ्तार

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि झरोखर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की अपाची बाईक के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पकड़े गये चोर नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत कोपवा थाना क्षेत्र के पिपरिया परोहा ग्राम के दीपेश यादव व राजन कुमार बताये गये हैं। एडिशनल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम डम्हार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान इस बाईक को रोका गया था। कागजात नहीं उपलब्ध करा सकने पर फाईन करने के लिए एचएसडी मशीन में नम्बर डालते ही इस बाईक की असलियत सामने आ गयी। पकड़ी गयी बाईक मुजफ्फरपुर के मझौली धर्मदास,रमना निवासी अजमत अंसारी की है जिसकी चोरी पिछले वर्ष हुई थी। इस चोरी को लेकर मुजफ्फरपुर के मनियारी थाने में पिछले वर्ष 19 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।