Bus Owners Protest New Fitness Rules at Jagatpur Testing Station बसों के फिटनेस के लिए जाना पड़ रहा है जगतपुर , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBus Owners Protest New Fitness Rules at Jagatpur Testing Station

बसों के फिटनेस के लिए जाना पड़ रहा है जगतपुर

भागलपुर में वाहनों के फिटनेस जांच केंद्र जगतपुर में स्थानांतरित हो गया है। जिला बस मालिक संघ ने नई व्यवस्था का विरोध करते हुए परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। नए नियमों के कारण यात्रियों और बस मालिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 4 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
बसों के फिटनेस के लिए जाना पड़ रहा है जगतपुर

बसों के फिटनेस के लिए जाना पड़ रहा है जगतपुर फिटनेस के नियम बदलने से हो रही है परेशानी

ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन पर कराना पड़ रहा है फिटनेस

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। वाहनों का फिटनेस जांच केंद्र जगतपुर में शिफ्ट हुआ है। जिसका विरोध जिला बस मालिक संघ ने किया है। परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर पुरानी व्यवस्था को भी बहाल करने की मांग हुई है। संघ के सदस्य सुबोध राय व दीपक मिश्रा ने बताया कि नई व्यवस्था से परेशानी बढ़ी है। एटीएस भागलपुर-नवगछिया मार्ग के जगतपुर में स्थित है। इससे पहले जीरोमाइल में वाहनों की फिटनेस एमवीआई करते थे। जिला बस मालिक संघ का कहना है कि बदले वाहन फिटनेस के नियम से लोगों को परेशानी हो रही है। पुराने नियम के अनुसार लोग वाहन लेकर परिवहन अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां से उन्हें जगतपुर भेज दिया जा रहा है। बता दें कि 1 अप्रैल से जिले में वाहन फिटनेस के नियम बदल गए हैं। मोटरयान निरीक्षक के पास से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने अधिकार वापस ले लिया है। ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर वाहन ले जाकर ही फिटनेस टेस्ट पास कराना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।