Bypoll Announcement in Ward 10 Voter List Published and Claims Accepted from April 11-24 नगर निगम : वार्ड संख्या 10 में होगा उपचुनाव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBypoll Announcement in Ward 10 Voter List Published and Claims Accepted from April 11-24

नगर निगम : वार्ड संख्या 10 में होगा उपचुनाव

- मतदाता सूची के प्रारूप का किया गया प्रकाशन - 11 से 24 अप्रैल तक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम : वार्ड संख्या 10 में होगा उपचुनाव

नगर निगम : वार्ड संख्या 10 में होगा उपचुनाव - मतदाता सूची के प्रारूप का किया गया प्रकाशन

- 11 से 24 अप्रैल तक ली जाएगी दावा-आपत्ति

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 10 में उप चुनाव होगा। यहां पार्षद जीवन कुमार के इस्तीफा देने और रोहतास में शारीरिक शिक्षक की नौकरी मिलने के कारण पद रिक्त रह गया था। यहां उप चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पत्र जारी किया है। वार्ड के मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सभी दावा प्रपत्र-2 में तथा नाम के विरुद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र-3 में 11 से 24 अप्रैल 2025 तक दायर की जा सकेगी।

निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने दावा एवं आपत्तियों के निराकरण के लिए जगदीशपुर के सीओ नागेंद्र कुमार को रिवाइजिंग अथॉरिटी बनाया है। तमाम दावा-आपत्तियां उनके समक्ष रखी जाएंगी। दावा-आपत्ति डाक द्वारा 24 अप्रैल तक भी लिए जा सकेंगे। दोनों पदाधिकारी का कार्यालय उप चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।