हाथी ने उचौलीगोठ में चक्की की दीवार क्षतिग्रस्त की
टनकपुर के गांवों में हाथी का उत्पात जारी है। उचौलीगोठ गांव में हाथी ने रमेश सिंह महर की चक्की की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को खदेड़ा। वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और...
टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग के जंगल से लगे गांवों में हाथी का उत्पात जारी है। आए दिन हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पूर्णागिरि मार्ग से लगे उचौलीगोठ गांव में हाथी का उत्पात आए दिन बना हुआ है। गत रात्रि हाथी ने उचौलीगोठ गांव निवासी रमेश सिंह महर की चक्की की दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। जाग होने पर ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी को गांव से खदेड़ा। सूचना पर वन विभाग शारदा रेंज के वन दरोगा एसएस बोहरा ने वनकर्मियों के साथ निरीक्षण किया। इससे पूर्व भी हाथी ने बूम क्षेत्र में दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर किया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के उत्पात से निजात दिलाने एवं रात्रि में गश्त बढ़ाने मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।