एनपीएस और यूपीएस के विरोध में एक मई को धरना
Ghazipur News - सैदपुर में एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर शिक्षक भवन पर बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने शिक्षकों से एकजुट होने की अपील की।...

सैदपुर। एनपीएस और यूपीएस के विरोध में एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर सहित जनपद पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति को लेकर सोमवार को जनपद स्थित शिक्षक भवन पर ब्लाकों के अध्यक्ष,मंत्री, तहसील प्रभारी व जिला कार्यसमिति के सभी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने सभी शिक्षक साथियों से तनमन से जुटने के लिए आह्वान किया। कहा कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों,समस्याओं के निराकरण लिए अनवरत प्रयासरत है। अभी तक विभाग और शासन की ओर से शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में कोई कार्रवाई न किये जाने से शिक्षक समुदाय अत्यन्त क्षुब्ध और आहत है। जिसके कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यसमिति के निर्णयानुसार एक मई को जनपद के समस्त शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में शान्तिपूर्ण ढंग से धरना देगें। उक्त बैठक का संचालन जिलामंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने किया। इस बैठक मे अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश यादव,पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।