एनएचएआई के प्लांट में लगी आग, सामान जला
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एनएचएआई के प्लांट में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे हुई, जब तारकोल से आग तेजी से फैलने लगी। कुंडा पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटों...
कुंडा, संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण को बनाए गए एनएचएआई के प्लांट में अचानक आग लग गई। तारकोल से आग तेजी से फैली तो दूर तक धुआं फैल गया। घंटों बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। रायबरेली से प्रयागराज तक कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के काम के लिए कोतवाली के गयासपुर बाईपास के पास एनएचएआई ने प्लांट लगाया है, अस्थायी आफिस भी उसी में है। सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक प्लांट में आग लग गई। तारकोल के कारण आग तेजी से फैलने लगी, धुएं का गुबार आसमान में दूर तक फैलने लगा। खबर मिलते ही कुंडा पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे। काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रोजेक्ट मैनेजर सुखविन्दर सिंह ने बताया कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये का सामान जला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।