मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी
रतनी, निज संवाददाता ससुराल में शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति ,सास, ससुर सहित अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सेसम्बा गांव निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पटना जिले के बाईपास थाना अंतर्गत रानीपुर चक निवासी पति प्रियबाबू ,ससुर राममणी पांडे सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट एवं दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि एक वर्ष पूर्व पूरे हिंदी रीति रिवाज के अनुसार मेरी शादी पटना जिले के बाईपास थाना अंतर्गत रानीपुर चक गांव निवासी प्रिय बाबू के साथ हुई थी। ससुराल में शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति ,सास, ससुर सहित अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। दहेज में 6 लाख रुपये मांग कर लाने के लिए कहा गया। पैसा नहीं देने पर उन लोगों ने 20 अप्रैल को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।