मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना को छात्रों की चयन प्रकिया शुरु
नैनीताल l डीएसए मैदान मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना के लिए डीएसए मैदान में आयोजित
नैनीताल l मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना के लिए डीएसए मैदान में आयोजित खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना के लिए डीएसए मैदान में बालक वर्ग के खिलाडियों के चयन प्रक्रिया शुरु कर दी ही l कोच गोविंद सिंह बोरा ने बताया की बीते सोमवार को बालिका वर्ग का चयन किया गया l जिसके बाद मंगलवार को बालक वर्ग का चयन किया गया है l जिसमें चार वर्ग में खिलाडियों का चयन किया जाना है l 14 से 17 वर्ष, 17 से 19, 19 से 21 और 21 से 23 वर्ष में चयन किया जाना है l विभाग की ओर से 12 खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l जिसमें प्रत्येक वर्ग से एक खिलाड़ी का चयन किया जाना है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।