14th Gyan Chand Jain Inter-School Cricket Competition Begins in Chaibasa ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल से, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa News14th Gyan Chand Jain Inter-School Cricket Competition Begins in Chaibasa

ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल से

चाईबासा में 27 अप्रैल से 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें पश्चिमी सिंहभूम के मान्यताप्राप्त विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 22 April 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 27 अप्रैल से

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार 27 अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के मान्यताप्राप्त विद्यालय भाग लेंगे। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मान्यताप्राप्त विद्यालय के सिर्फ वही छात्र भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि एक सितम्बर 2009 या उसके बाद का हो। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। बीस-बीस ओवर के खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के मैच लीग कम नाक आउट आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाईनल मैच 18 मई को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।