पेट्रोल पंप पर शराबी युवकों का उत्पात, हमला की कोशिश
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल की रात कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शराब पीकर पहुंचे युवकों ने मना करने पर गाली-गलौच की और धारदार हथियार से हमला...

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के केरीगांव स्थित पेट्रोल पंप पर 16 अप्रैल की रात करीब दो बजे कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी स्पेशल विंग ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि छह युवक दो बाइकों पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शराब पी रखी थी और सिगरेट जला रहे थे। जब पंप के सेल्समैन और शिकायतकर्ता के पुत्र सचिन ने उन्हें मना किया, तो युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मामले केस दर्ज कर लिया गया है। पंप के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।