सीबीएसई स्कूलों में 22 तक चलेगी बालपन की कविता प्रतियोगिता
भागलपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 'बालपन की कविता' प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। 22 अप्रैल तक छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का...

भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भारतीय तुकबंदी और कविता प्रतियोगिता 'बालपन की कविता' का आयोजन शुरू हो चुका है। प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है। 22 अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से इसमें छात्र शामिल हो सकेंगे। दरअसल, प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बोर्ड की अकादमिक निदेशक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने संबद्ध स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया था। इसके पीछे शिक्षा मंत्रालय का उद्देश्य बच्चों में मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में आनंददायी सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।