एनएच 80 निर्माण को लेकर एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों संग की बैठक
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सड़क निर्माण की समस्या का मुद्दा उठाया था नगर पंचायत

अकबरनगर, संवाददाता। आपके अपने अख़बार हिन्दुस्तान के अभियान बोले भागलपुर में ग्रामीणों ने अधूरे एनएच 80 की समस्याओं को उठाया था। जिसके बाद अकबरनगर में एनएच निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को एसडीएम धनंजय कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की। बैठक में एनएच निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बातों को रखा गया। फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकल सका। दरअसल, मुंगेर से लेकर दोगच्छी तक एनएच 80 का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण कार्य में दस मीटर की सड़क एवं सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर के नाले का निर्माण होना है। लेकिन अकबरनगर में यूको बैंक से लेकर पूर्वी टोला तक करीब 200 मीटर सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। इस वजह से निर्माण कार्य अटका पड़ा है। शनिवार को एसडीएम धनंजय कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से बीच का रास्ता निकालने पहुंचे। जहां ग्रामीणों का कहना है कि उत्तरी हिस्से का सड़क निर्माण जितनी जमीन उपलब्ध है उसमें तीन मीटर सड़क एवं एक मीटर में नाला का निर्माण कराया जाए। लेकिन वहां मौजूद एनएच के अधिकारियों ने कहा कि यह मानक के अनुरूप नहीं है। सड़क निर्माण के लिए उत्तरी हिस्से में हमें 6 मीटर जमीन की उपलब्धता चाहिए। इसके बाद एसडीएम अन्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ निर्माण कार्य में बाधा आ रहे स्थल पर पहुंचे और करीब 200 मीटर तक की सड़कों पर मापी करायी तो कहीं जमीन की उपलब्धता 4 मीटर तो कहीं लगभग 5 मीटर के आसपास रही। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर आपसी सहमति से निर्माण कार्य की बाधाओं को दूर करने के लिए बात रखी गई। लेकिन अभी हल नहीं निकल सका है। इसको लेकर वरीय अधिकारियों के बीच बातों को रखा जाएगा। इसके बाद आगे जो रास्ता निकलता है उस पर काम किया जाएगा।
फोटो - अकबरनगर में सड़क निर्माण को लेकर जांच करते एसडीएम व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।