सुपौल: त्रिवेणीगंज से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क में बना कल्वर्ट क्षतिग्रस्त
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज से मधेपुरा जिले के शंकरपुर जाने वाली पक्की सड़क

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज से मधेपुरा जिले के शंकरपुर जाने वाली पक्की सड़क से निकलकर शहर के आदर्श मोहल्ले से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क में वर्षों पूर्व बना कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। शहर के मेला ग्राउंड स्थित सब्जीपट्टी, ए एल वाय कॉलेज, अजगैबी काली दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर इसी सड़क के माध्यम से अधिकांश शहरवासी आते - जाते हैं, लेकिन मेला ग्राउंड के दलित बस्ती के समीप इस सड़क में स्थित कल्वर्ट अब पूरी तरह से टूटने की कगार पर है और किसी भी वक्त धराशायी हो सकता है जिससे आवागमन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कल्वर्ट पर से दोपहिया वाहन तो दूर, अब पैदल चलना भी जोखिम से खाली नहीं है। खासकर शाम के समय अंधेरे में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि रोजमर्रा के आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराज़गी जताते हुए आरडब्लूडी विभाग के साथ नगर परिषद से अविलंब इस कल्वर्ट के जीर्णोद्धार की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इधर इस संबंध में त्रिवेणीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनव भर्ती ने बताया कि कल्वर्ट क्षतिग्रस्त होने की सूचना किसी भी नागरिक के द्वारा लिखित रूप में नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त कल्वर्ट की जांच करवारकर संबंधित विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पत्र भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।