कटिहार : सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान में मुखिया ने रखी अपनी बातें
कुरसेला की पूर्वी मुरादपुर पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 'सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान' में भाग लिया। उन्होंने पंचायत में महिलाओं और किशोरियों के लिए किए गए कार्यों की...

कुरसेला, निज प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान में कुरसेला प्रखंड के पूर्वी मुरादपुर पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी ने भाग लेकर अपने पंचायत में महिला और किशोरियों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अपनी बातें रखी। आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 12 सौ से अधिक निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुखिया के द्वारा बताया गया कि पंचायत में किशोरियों के शिक्षा और सबल बनाने हेतु सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन एबीसी टीम के साथ मिलकर कार्य हुई है और गतिविधि हो रही हैं। जिससे हम अपने पंचायत को एक आदर्श पंचायत बना सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।