पूर्णिया : फसल कटनी शुरू : नहीं मिल रहे मजदूर ,किसान परेशान
बनमनखी । संवाद सूत्र इन दिनों बढ़ती गर्मी एवं तेज धूप की तपिश के

बनमनखी । संवाद सूत्र इन दिनों बढ़ती गर्मी एवं तेज धूप की तपिश के बीच बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में गेहूं एवं मक्का फसल की कटाई शुरू हो गई है। भीषण गर्मी एवं धूप को देखते हुए किसान अहले सुबह पौ फटते हीं खेतों का रुख कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फसलों की कटाई के लिए गांव में पपर्याप्त मजदूर नहीं मिलने के कारण किसान परेशान हैं। गांव में रहने वाले अधिकांश मजदूर गांव छोड़कर अन्य प्रदेश में मजदूरी करने चले जाते हैं। इस कारण गांव में पुरुष मजदूरों की संख्या नगण्य है। कुछ महिला मजदूरों के भरोसे फसलों की कटाई की जा रही है। महिला मजदूरों की संख्या कम होने के कारण किसानों को पर्याप्त मजदूर नहीं मिल पा रहा है। बहोरा पंचायत के सरस्वती गांव वार्ड नंबर एक निवासी किसान रूपेश यादव, माहेश्वरी यादव, राजकिशोर यादव, अनिरुद्ध यादव ,सुभाष यादव, कैलु यादव ,सुनील यादव, आलोक यादव, बीकेन यादव, शंकर यादव,नन्नू यादव, राम बल्लभ यादव आदि किसानों ने बताया कि स्थिति यह है कि खुद से खेतों में फसल कटाई करनी पड़ रही है। पर्याप्त मजदूर नहीं मिल रहा हैष अगर मजदूर मिलता भी है तो फसल का मुनाफा मजदूरी देने में ही चला जाता है। 10 बोझ मकई में एक बोझ मकई मजदूरी के रूप में मजदूर ले लेते हैं जबकि 16 बोझा गेहूं में एक बोझा गेहूं फसल कटाई के रूप में मजदूरी देना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।