Fire Safety Awareness Program for School Children in Dighalbank किशनगंज : बच्चों को दी गई अगलगी से होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Safety Awareness Program for School Children in Dighalbank

किशनगंज : बच्चों को दी गई अगलगी से होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी

दिघलबैंक में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को अगलगी से बचाव के तरीके सिखाए गए। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने फायर सेफ्टी की जानकारी दी और बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : बच्चों को दी गई अगलगी से होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी

दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों को शिक्षकों द्वारा अगलगी से होने वाले खतरों एवं बचाव कि जानकारी दी गई।इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने फायर सेफ्टी की जानकारी दी एवं डेमो दिखाकर बच्चों को आग बुझाने का सही तरीका समझाया।चेतना सत्र में उपस्थित बच्चों को समझाते हुए शिक्षक श्री सिंह ने बताया कि कभी भी अगर कहीं पर अचानक से आग लग जाय तो सबसे पहले आग का ऑक्सीजन से संपर्क को रोकना जरुरी है।उन्होंने बच्चों के सामने डेमो करके भी दिखाया कि किस प्रकार से आग का संपर्क आक्सीजन से तोड़कर आग को बुझाया जा सकता है।यही नहीं आग को फैलने से रोकने के लिए ज्वलनशील पदार्थों का आग से संपर्क तोड़ने कि बात भी उन्होंने बच्चों से कि।आग के कारण जलने कि स्थिति में क्या करें और क्या न करें इन बातों कि जानकारी भी बच्चों को दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह,ममता कुमारी,कुमुद कुमारी,जूली कुमारी,शबाना नाजनीन तथा उमा कुमारी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।