Girl Missing from Ganga Shore Reassures Parents Over Phone Heads to Baba Dham for Marriage माता-पिता के साथ आई जल भरने युवती प्रेमी के संग फरार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGirl Missing from Ganga Shore Reassures Parents Over Phone Heads to Baba Dham for Marriage

माता-पिता के साथ आई जल भरने युवती प्रेमी के संग फरार

सुल्तानगंज में गंगाजल भरते समय एक युवती लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। युवती ने पिता को फोन कर बताया कि वह किसी और के साथ बाबा धाम जा रही है और वहां शादी करेगी। इसके बाद माता-पिता देवघर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 Aug 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on
माता-पिता के साथ आई जल भरने युवती प्रेमी के संग फरार

सुल्तानगंज, निज संवाददाता। गंगाजल भरकर देवघर जाने के लिए झारखंड के मधुपुर से माता-पिता के साथ आई युवती गंगा किनारे से जल भरने के दौरान लापता हो गई। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन युवती का पता नहीं चल पाया। कांवरियों ने युवती के माता-पिता को ढांढस बंधाते हुए जल भरकर बाबा धाम चलने को कहा, लेकिन माता-पिता ने इनकार कर दिया। उन्हें रोता बिलखता देख काफी संख्या में कांवरिया एवं दुकानदार इकट्ठा हो गए। इसी बीच अचानक लड़की के पिता के मोबाइल पर फोन आया। पिता ने फोन उठाया तो आवाज आई पापा आपलोग देवघर चले जाइए, मैं किसी और के संग बाबाधाम जा रही हूं। देवघर में ही उनसे शादी करूंगी मेरी चिंता नहीं किजिए। यह कहकर युवती ने फोन कट कर दिया। इसके बाद माता-पिता देवघर के लिए प्रस्थान कर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।