Grand Freshers Day Celebration at Fisheries College Kishanganj किशनगंज प्रथम वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुति दी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Freshers Day Celebration at Fisheries College Kishanganj

किशनगंज प्रथम वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुति दी

किशनगंज के फिशरीज कॉलेज में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु 'फ्रेशर्स डे समारोह' का आयोजन किया गया। डीन डॉ. वी. पी. सैनी ने छात्रों को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज प्रथम वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुति दी

किशनगंज। संवाददाता बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना अंतर्गत फिशरीज कॉलेज, किशनगंज में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत में "फ्रेशर्स डे समारोह" का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का कॉलेज में स्वागत करने के साथ-साथ आपसी परिचय, सहयोग, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के डीन डॉ. वी. पी. सैनी के प्रेरणादायक स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी रूप से विकसित करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखना और अपनी छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर मंच देना, भविष्य में नेतृत्व कौशल को निखारने का मार्ग है।

प्रथम वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। वहीं, द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजन समिति की भूमिका बखूबी निभाई गयी। कार्यक्रम के दौरान सभागार दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा एवं माहौल उत्सवमय बना रहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं सहायक प्राध्यापक श्री भारतेन्दु विमल द्वारा किया गया। श्री विमल ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "वरिष्ठों के अनुभवों से सीख लेकर आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।" पूरे कार्यक्रम का निर्देशन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया, जिसमें संयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. अभिमान (प्रभारी), डॉ. भारतेन्दु विमल एवं डॉ. पूजा सकलानी ने निभाई। इस आयोजन ने न केवल छात्रों के बीच सौहार्द का वातावरण निर्मित किया, बल्कि रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।