खगड़िया : रामधुन यज्ञ की सफलता के लिए निकाली कलशयात्रा
महेशखूंट के पतला गांव में रामध्वनि यज्ञ की सफलता के लिए सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने लाल-पीले वस्त्र पहनकर कलश लेकर जय श्रीराम का जयघोष किया। यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के बाद यज्ञ...

महेशखूंट।एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पतला गांव में रामध्वनि यज्ञ की सफलता के लिए सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई।कलशयात्रा में श्रद्धालुओं लाल पीले वस्त्र धारण कर अपने अपने सिर पर कलश लेकर जय श्रीराम के जयघोष करते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर उत्क्रमित हाईस्कूल परिसर स्थित यक्षज्ञ स्थल पर पहुंचे। वहां मंत्रोच्चार के बाद यज्ञ शुरू हुआ। कलशयात्रा के बाद रामध्वनि यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर पतला गांव के राजो सिंह, पंसस कन्हैया सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आदेश सिंह, दीपक सिंह आदि ने कहा कि समाज में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना बहुत जरूरी है। यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है। वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है। इस मौके पर चंदन कश्यप, झिकटिया मुखिया प्रतिनिधि शंभु चौरसिया, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सुमन,पूर्व मुखिया ओमप्रकाश पोद्दार,सुनील मंडल,बेचन सिंह, आदि मौजूद थे।वहीं बड़ी झिकटिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनिर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, राधे कृष्ण, शिव पार्वती, श्री गणेश महाराज का प्राण प्रतिष्ठा व रामध्वनि यज्ञ की सफलता के लिए आगामी2 दो मई को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। अगले 2 से 4 मई तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगी। वहीं तीन दिवसीय रामध्वनि यज्ञ का आयोजन पांच मई से सात मई तक होगा। रामध्वनि महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष धनपति राम ने बताया कि यज्ञ की सफलता के लिए समस्त झिकटिया पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।