अररिया: कुआड़ी महाकालेश्वर शिव मंदिर से निकली भव्य श्रीराम शोभा यात्रा
कुर्साकांटा में हनुमान जयंती के अवसर पर रविवार को कुआड़ी बाजार में भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई। महाकालेश्वर शिव मंदिर से झांकी के साथ यात्रा निकली, जिसमें राम-सीता, लक्ष्मण, और हनुमान की झांकी...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि हनुमान जयंती के अवसर पर रविवार को कुआड़ी बाजार में भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गयी। हनुमान चलीसा का सामूहिक पाठ के बाद गाजे-बाजे के साथ महाकालेश्वर शिव मंदिर से आकर्षक झांकी निकली गयी। राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान, बसहा पर सवार शिव- पार्वती व महाकाल की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। श्रीराम शोभा यात्रा मुख्य बाजार, हटिया, दुर्गा मंदिर होते हुए मुख्य सड़क से शीशाबाड़ी पहुंची। फिर यहां से मुख्य सड़क होते हुए कुआड़ी थाना, मिलन चौक, रामजानकी मंदिर होकर महाकालेश्वर शिव मंदिर पहुंची। कार्यक्रम के समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय हनुमान आदि के नारे से गुंजायमान होता रहा। विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकी व अधोर नृत्य श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक का केन्द्र बना रहा। खासकर बसहा पर सवार शिव व पार्वती भक्तों को काफी प्रभावित किया। शोभा यात्रा को देखने के लिए लोग अपन अपने घरों के छतों व दरवाजे पर जमे रहे। खास बात यह कि श्रीराम शोभा यात्रा में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल विशेष रुप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि श्रीराम शोभा यात्रा से आपसी भाईचारगी व प्रेम बढ़ता है। यह यात्रा धार्मिक एकता और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण साधन है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानेदार रौशन कुमार सिंह, दारोगा पंकज कुमार शर्मा सहित काफी सख्ंया में पुलिस बल, एसएसबी आदि जवान साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा में पवन साह, जिला पार्षद रधु प्रसाद सिंह, मुखिया वीणा देवी, पूजा देवी, बिजली देवी, नीशा गुप्ता, उपेन्द्र पासवान, भानू प्रसाद गुप्ता, विक्रम वालाजी, अभिषेक चौहान, रीतेश राणा, गौरव सिंह, विपीन कुमार, संजय चौहान, मिंटू सिंह, नीतीश यादव, पुनित साह आनन्द, डीके यादव, संतोष भारती, राहुल सोनी, अमन आनन्द, भानू शर्मा, करण गुप्ता, दिवाकर साह, विकास गुप्ता, साकेत कुमार, लक्ष्मण सोनी, सरदार कर्णल सिंह, शिवम साह, कन्हैया लाल भारती, मूलचंद सिंह, अभिषेक गुप्ता सहित सैकडों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।