Horrific Murder of 18-Month-Old Jahnvi Kumari by Father in Bhawanipur पूर्णिया: 18 महीने की बेटी की पिता ने कर दी हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHorrific Murder of 18-Month-Old Jahnvi Kumari by Father in Bhawanipur

पूर्णिया: 18 महीने की बेटी की पिता ने कर दी हत्या

भवानीपुर में ब्रह्मदेव कुमार ने अपनी 18 महीने की बेटी जाह्नवी कुमारी की हत्या कर दी। पत्नी हीना कुमारी ने पति, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाया। हीना के अनुसार, परिवार के लोग बच्ची को किन्नर बताकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया: 18 महीने की बेटी की पिता ने कर दी हत्या

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव के ब्रह्मदेव कुमार ने अपनी 18 महीने की पुत्री जाह्नवी कुमारी की मुंह और नाक दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की मां हीना कुमारी ने पुत्री की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी एवं देवर कैलाश राम पर हत्या का आरोप लगाकर भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। हीना कुमारी ने बताया कि उसके पति, सास और देवर जाह्नवी को जन्म के समय से ही उसे किन्नर बता रहे थे। उसके पति ने मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले भी उसे मारने का प्रयास किया था लेकिन वह किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लिया था।

उसने बताया कि मंगलवार को वह मक्का छीलने बहियार गयी थी । इसी बीच उसका पति ब्रह्मदेव कुमार सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर बच्ची की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब वह घर वापस आई तो उसका पति पैर पकड़ कर कहने लगा कि वह अपनी पुत्री की हत्या कर दी है। वह इस बात की हल्ला नहीं करे। वहीं घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्ची के शव को पुलिस कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। घटना की जानकारी पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी भवानीपुर थाना पहुंचकर गिरफ्तार ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।