Issues in Counselling for 109 Teachers in Bhagalpur 44 Absent Despite Multiple Sessions डीआरसीसी में 61 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, 44 फिर गैरहाजिर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIssues in Counselling for 109 Teachers in Bhagalpur 44 Absent Despite Multiple Sessions

डीआरसीसी में 61 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, 44 फिर गैरहाजिर

भागलपुर में 109 शिक्षकों की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 65 शिक्षक उपस्थित रहे और 44 गैरहाजिर रहे। 61 शिक्षकों की काउंसिलिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई, जबकि 4 शिक्षकों को ओटीपी और बायोमीट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 1 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
डीआरसीसी में 61 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, 44 फिर गैरहाजिर

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की दो-दो बार हुई काउंसिलिंग के बाद भी गैरहाजिर रहने और बायोमीट्रिक-ओटीपी समस्या वाले शिक्षकों के कागजातों की शनिवार को जांच की गई। इसको लेकर बरारी स्थित डीआरसीसी परिसर में शिक्षकों के काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई थी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि कुल 109 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी। इनमें 65 शिक्षक पहुंचे, जबकि 44 एक बार फिर गैरहाजिर रहे। वहीं 61 शिक्षकों की काउंसिलिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई, जबकि 4 शिक्षकों की एक बार फिर से ओटीपी व बायोमीट्रिक समस्या के कारण काउंसिलिंग नहीं हो पाई। डीपीओ ने बताया कि पूर्व में विभाग की ओर से दूसरी बार संपन्न कराई गई काउंसिलिंग में 59 शिक्षकों की ओटीपी व बायोमीट्रिक समस्या तथा 45 शिक्षकों के गैरहाजिर रहने से काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।