सुपौल : आइसा कार्यकताओं ने मनाया जश्न
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता जेएनयूएसयू 2024-25 के परिणाम 28 अप्रैल की सुबह घोषित किए गए,

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता जेएनयूएसयू 2024-25 के परिणाम 28 अप्रैल की सुबह घोषित किए गए, जिसमें एआईएसए और डीएसएफ के यूनाइटेड लेफ्ट पैनल ने शीर्ष 3 पदों पर जीत हासिल की।बिहार के अररिया निवासी नितीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। पटना के मुंतहा फातिमा ने महासचिव पद पर जीत हासिल की। मनीषा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने जीत का जश्न मनाते सोमवार को कहा कि वामपंथी छात्र संगठन आइसा और डीएसएफ ने जेएनयूएसयू में अपनी नेतृत्व क्षमता बनाए रखी है, लेकिन दक्षिणपंथी दलों के हमले कभी नहीं रुके। यह चुनाव जेएनयू में संरचनात्मक बदलावों के बड़े संदर्भ में हुआ। कहा जाता एआईएसए और डीएसएफ ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा।
मौके पर आइसा सचिव डॉ. अमित चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सरदार,रामाशीष कुमार,अभिनंदन कुमार,मनीष,शिव कुमार,अशिफ,नीतीश, नीतीश, अभिषेक जुबेर,नीतीश, पंकज, सत्यम, अमरजीत,शुभम, कपिल, हरिओम,सुमन,अवनीश,नीतीश, महेश, दिलखुश,सौरव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।