Lovers Jump into Ganga River Rescued by Bystanders in Sultanaganj मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने गंगा में लगाई छलांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLovers Jump into Ganga River Rescued by Bystanders in Sultanaganj

मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने गंगा में लगाई छलांग

सुल्तानगंज।निज संवाददाता मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने नमामि गंगे घाट पर रविवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने गंगा में लगाई छलांग

सुल्तानगंज।निज संवाददाता मुंगेर के प्रेमी जोड़े ने नमामि गंगे घाट पर रविवार की दोपहर गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे अफरातफरी मच गई। गंगा में डूब रहे प्रेमी युगल को देख घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी और प्रेमी जोड़े की जान बचाई। जानकारों अनुसार दोनों मुंगेर जिला में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि युवती की शादी कहीं और तय हो गई। इस बात को लेकर दोनों काफी तनाव में रह रहे थे। युवती ने अपने प्रेमी को तारापुर बस स्टैंड बुलाया। दोपहर दोनों नमामि गंगे घाट पहुंच गए। जहां दोनों ने घंटों मिल बैठकर आपस में बातचीत की।

इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से कहा कि भागकर शादी कर लेंगे। लेकिन प्रेमिका ने भागने से इनकार कर दिया। और जान देने की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद प्रेमी ने भी गंगा में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद एक फोटोग्राफर और अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बचा लिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने की भनक लगते ही दोनों वहं से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।