Massive Devotion at Mahashivratri Thousands Gather at Batehswar Nath Temple कहलगांव के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Devotion at Mahashivratri Thousands Gather at Batehswar Nath Temple

कहलगांव के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

बटेश्वर में 50 हजार लोगों ने किया गंगा स्नान शिव के बारातियों से गुलजार रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

कहलगांव, निज प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन बटेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों का बुधवार को सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने उत्तर वाहिनी गंगा तट बटेश्वर और कहलगांव में गंगा स्नान कर पारंपरिक तरीके से पूजा की। बटेश्वर स्थान स्थित उत्तरवाहिनी गंगा में 50 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा बटेश का जलाभिषेक किया। वहीं कहलगांव के विभिन्न घाटों के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर और दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। राजघाट स्थित जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर, पोस्टऑफिस के सामने अर्द्धनारीश्वर मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों से शिव की बारात निकाली गई। बारातियों का हुजूम शहर की परिक्रमा करते कहलगांव थाना पहुंचा जहां थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह और पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर थाना परिसर और शिव मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं एनटीपीसी के शिवाशिव मंदिर से भी शिव की बारात निकाली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।