चार वार्डो की जलापूर्ति तीसरे दिन भी बाधित
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एनएचईआई और पीएचईडी की उदासीनता की वजह से एनएच 80 के

एनएचईआई और पीएचईडी की उदासीनता की वजह से एनएच 80 के निर्माण को लेकर नहर पुल पर डायवर्सन बनाने के क्रम में क्षतिग्रस्त पाइप का तीसरे दिन बुधवार को भी मरम्मत नहीं हो पाया। एनएच 80 के निर्माण को लेकर नहर पुल पर डायवर्सन बनाने के क्रम में सोमवार की सुबह जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप तीन जगह पर फट गया। जिससे शहर के पूर्वी भाग के चार वार्ड की जलापूर्ति तीसरे दिन भी पूरी तरह से बाधित रही। उक्त पूर्वी भाग के वार्ड नंबर 14 से 17 तक की 20 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। लोग नदी का पानी, चापाकल और बोतलबंद पानी से काम चलाने को मजबूर हैं। पीएचईडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पानी का रिसाव बंद होने पर फटे हुए पाइप का मरम्मत कर दिया जाएगा। गुरुवार को जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।