Nitish Kumar to Hold High-Level Review Meeting on Border Security in Purnia पूर्णिया में आज मुख्यमंत्री : सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNitish Kumar to Hold High-Level Review Meeting on Border Security in Purnia

पूर्णिया में आज मुख्यमंत्री : सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा

पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपरेशन सिंदूर के तहत सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय में होगी, जिसमें विभिन्न सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में आज मुख्यमंत्री : सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता आपरेशन सिंदूर के मद्देजनर राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करने वाले हैं। पूर्णिया समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार पूर्वाह्न 10.30 बजे समीक्षा बैठक होने वाली है। बैठक में सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पुलिस महानिरीक्षक, चुनापूर एयरबेस के स्टेशन कमांडर, कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के अलावा पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के आयुक्त, पूर्णिया एवं सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी बैठक में शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पूर्णिया कॉलेज के मैदान में उतरेंगे।

सड़क मार्ग से समाहरणालय तक आएंगे। बैठक के बाद फिर हेलीकॉप्टर से ही प्रस्थान कर जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।