ODF Declared but Open Defecation Persists in Triveniganj सुपौल : ओडीएफ के बाद भी खुले में शौच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsODF Declared but Open Defecation Persists in Triveniganj

सुपौल : ओडीएफ के बाद भी खुले में शौच

त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया गया है, लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। कई घरों में शौचालय नहीं बने हैं और कुछ के बने भी हैं, लेकिन वे प्रभावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : ओडीएफ के बाद भी खुले में शौच

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। जानकार बताते हैं कि बहुत घरों में तो शौचालय का निर्माण भी नहीं हुआ है। कुछ घरों में शौचालय बने भी तो वह कारगर नहीं हैं। जानकार बताते हैं कि ज्यादातर लोगों को प्रोत्साहन राशि भी मिल गई है। मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित एएलवाई कॉलेज के पास महादलितों की एक छोटी सी बस्ती है, जहां के शत प्रतिशत लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। बीडीओ अविनव भारती ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां महादलितों की बस्ती है, वहां नगर परिषद की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

प्रखंड के अन्य महादलित बस्तियों के पास सामुदायिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।