शहर के दो केंद्रों पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा संपन्न
भागलपुर में डीएवी पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग 900 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कक्षा छह और नौ में नामांकन के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 6 April 2025 03:33 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। दोनों केंद्रों को मिलाकर करीब नौ सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा कक्षा छह और नौ में नामांकन को लेकर थी। परीक्षा की शुरुआत दोपहर दो बजे से हुई। इस दौरान कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा शाम 4.30 बजे तक, जबकि कक्षा नौ की परीक्षा शाम पांच बजे संपन्न हुई। वहीं परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को न ज्यादा कठिन और न ही ज्यादा आसान बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।