PM Modi Addresses Terrorism Concerns in Mann Ki Baat Episode 121 जमुई: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी के मन की बात, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM Modi Addresses Terrorism Concerns in Mann Ki Baat Episode 121

जमुई: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी के मन की बात

झाझा में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वें मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले से गहरी पीड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी के मन की बात

झाझा, निज प्रतिनिधि।नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-12 स्थित ग्राम चरघरा में भाजपा नेता मुन्ना साव के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वां एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में ही पहलगाम हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए इस हमले से मन में गहरी पीड़ा है।पीएम ने कहा कि हमारे देश के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में भी है। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सबने कड़ी निंदा की। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रेंसी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी। देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। मोदी ने कहा की में पीड़ित परिवारों को आश्वासन देता हूँ कि उन्हें न्याय मिलेगा इस हमले के साजिशकर्ताओ और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा वरिष्ठ नेता वीके सिंह चन्देल, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिंटू कुमार राज,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव,नगर उपाध्यक्ष हेमंत सिंह, कपिल साव विद्या साव, नरेश साव सहित कई अन्य लोग एकत्र हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।