लापता महिला को परिजन को सौंपा
रुड़की। गंगनहर पुलिस ने घर से लापता महिला को सकुशल बरामद किया। महिला 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर गु
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 27 April 2025 05:34 PM

गंगनहर पुलिस ने घर से लापता महिला को सकुशल बरामद किया। महिला 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए 25 अप्रैल को रामपुर डाडी निवासी युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस गुमशुदगी के आधार पर टीम गठित कर तलाश में लगी थी। पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि महिला रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजन को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।