कर्नल एकेडमी में सैनिक स्कूल तिलैया के पुरातन छात्र समागम
कर्नल एकेडमी में सैनिक स्कूल तिलैया के पुरातन छात्र समागम विज्ञापन की खबर - कर्नल एकेडमी में सैनिक स्कूल तिलैया के पुरातन छात्र समागमविज्ञापन की खबर

कटिहार सिरसा स्थित कर्नल एकेडमी में कर्नल अक्षय यादव के नेतृत्व में तिलैया सैनिक स्कूल के पुरातन छात्रों का समागम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं सभी पूर्व छात्रों से बेहतर सूचना संवाद को जारी रखना इस समागम का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर राज्य भर के विभिन्न जगहों से विद्यालय में आकर सेन्टोवा के छात्रों से अपने-अपने अनुभवों को एक दूसरे को बांटा। सैनिक स्कूल में किस प्रकार की व्यवस्था थी और बच्चों की शिक्षा एवं अन्य व्यवस्था कैसी थी इस पर आपस में चर्चा की गई। पुरातन छात्रों में विनय, अक्षय, धर्मराज के अलावा एके झा भी थे। यह सभी पुरातन छात्र देश के विभिन्न जगहों में बड़े-बड़े पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। कोई कर्नल तो कोई भारत सरकार के सचिव तो कोई महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं। सभी पुरातन छात्रों ने विद्यालय की संरचना एवं सुविधाओं को देखकर कर्नल एकेडमी की भूरि - भूरि प्रशंसा की। इन सभी लोगों की राय थी कि कर्नल एकेडमी सीमांचल क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा और यहां की व्यवस्था को देखकर ऐसा ही लगता है की इस विद्यालय के छात्र सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों की तरह ही देश और विश्व में अपना झंडा लहराएंगे। इस अवसर पर कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया की तरह ही इसे हमें बनाना है और छात्रों को हमें बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा इस बात पर जोड़ देता रहा है की किस प्रकार इस राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जा सके। विद्यालय प्रबंधन हमेशा इसकी कोशिश करता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।