तैयारियां: राफेल, सुखोई, मिराज फाइटर प्लेन 2-3 मई को करेंगे लैडिंग अभ्यास
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर 2 और 3 मई को लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होगी। यह देश में पहली बार हो रहा है और हजारों स्कूली बच्चे इस शो का हिस्सा बनेंगे। एयरफोर्स ने सुरक्षा...

पूरे देश में पहली बार शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होगी। 2 और 3 मई जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण होगा। एयरफोर्स के विमानों द्वारा जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.50 किमी हवाई पट्टी पर लैडिंग शो किया जाएगा। एयरफोर्स का लैंडिंग शो जिले के लिए गौरव का क्षण बनेगा, जिससे लोगों के अंदर देशप्रेम की भावना जगेगी। सबसे खास बात यह है कि देश में पहली बार एयरफोर्स के विमान गंगा एक्सप्रेस-वे पर नाइट लैंडिंग करेंगे। लैंडिंग शो की तैयारियां एयरफोर्स व जिला प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि एयरफोर्स के विमानों में राफेल, सुखोई, मिराज, तेजस व रूद्र द्वारा लैडिंग की जाएगी। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। जगह-जगह एयरफोर्स के जवान व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तैनात किया जा रहे हैं। साथ ही, हवाई पट्टी के दोनों ओर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों को भी निगरानी के लिए लगाया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। हवाई पट्टी वाले क्षेत्र को एयरफोर्स ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आज कमिश्नर करेंगी समीक्षा बैठक
-2-3 मई को एयरफोर्स के पूर्वाभ्यास व प्रशिक्षण के दृष्टिगत सोमवार को जलालाबाद के पीरू गंगा एक्सप्रेस वे पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल एयरफोर्स अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों व यूपीडा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। एयरफोर्स द्वारा हवाई पट्टी पर किए जाने वाले पूर्वाभ्यास में क्या-क्या आवश्यकता व कैसी सुरक्षा व्यवस्था और कौन-कौन रहेगा, इसकी गहनता से रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
2-3 मई को एयरफोर्स द्वारा किया जाएगा पूर्वाभ्यास
-मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का शाहजहांपुर जिले में 41 किमी क्षेत्र है। इसमें 3.50 किमी क्षेत्र में जलालाबाद के पीरू में हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। इसमें एयरफोर्स द्वारा अपने फाइटर प्लेन उतारे जाएंगे। इसी तैयारियों के लिए 2-3 मई को पूर्वाभ्यास किया जाएगा, जिसमें वह प्लेन को उतारेंगे, लैंडिंग कराएंगे और हाईवे को टच करेंगे। एयरफोर्स द्वारा देखा जाएगा कि भविष्य में और क्या जरूरत पड़ेगी और क्या-क्या किया जा सकता है।
हजारों स्कूली बच्चे देखेंगे लैंडिंग शो
देश में पहली बार गंगा एक्सप्रेसवे पर होने जा रही नाइट लैडिंग शो का हिस्सा जिले के हजारों बच्चे भी रहेंगे। इसके लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से पहल की गई है। 2-3 मई को होने वाला शो दिन के साथ ही रात में भी होगा। यह पहली बार है कि जब नाइट लैंडिंग शो होगा। डीएम के निर्देशन पर डीआईओएस व बीएसए द्वारा बच्चों को एयर लैडिंग शो में ले जाने के लिए सूची तैयार की जा रही है। बाद में बच्चों के पास जारी कर उनको यहां तक लाने व ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा।
कृभको बनाएगा हवाई जहाजों के लिए ईंधन
शाहजहांपुर के जलालाबाद के पीरू गांव में गंगा एक्सप्रेसवे पर हवाई पटटी का निर्माण किया गया है। 2 और 3 मई को यहां फाइटर प्लेन लैडिंग करेंगे। वहीं, कृभको फर्टिलाइजर के एमडी रवि कुमार चोपड़ा ने बताया कि कृभको हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईधन का निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि अमोनियम बाइकार्बोनेट की दूसरी इकाई और कंप्रेस्ड बायो गैस उत्पादन भी होगा। स्टार्च उत्पादन यूनिट की स्थापना के साथ 4 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन भी बढ़ेगा।
------
2-3 मई को एयरफोर्स द्वारा लैंडिंग शो किया जाएगा। यह बहुत अविस्मरणीय है कि यहां पर नाइट लैंडिंग शो होने जा रहा है। इससे पहले किसी भी एक्सप्रेसवे पर ऐसा नहीं हुआ है। यह शाहजहांपुर के लिए गर्व का विषय है कि यहां की हवाई पट्टी पर एयरफोर्स द्वारा अभ्यास किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
-धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डीएम शाहजहांपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।