Ensuring Uninterrupted Enrollment of Children in Katihar New Guidelines Issued विद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsEnsuring Uninterrupted Enrollment of Children in Katihar New Guidelines Issued

विद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देश

विद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देश विद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देशविद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देशविद्यालय प्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 28 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय प्रधानों को टीसी जारी करने का निर्देश

कटिहार हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में बच्चों के निर्बाध नामांकन को सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) रविंद्र कुमार प्रकाश ने कहा है कि सभी विद्यालय प्रधानों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) जारी कर बच्चों को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। निर्देश में कहा गया है कि टी.सी के बिना भी बच्चों का अस्थायी नामांकन तत्काल किया जाए ताकि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर उसे मूल रूप से विद्यालय में संलग्न कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का नामांकन रोका नहीं जाएगा। यदि किसी विद्यालय प्रधान को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे तत्काल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय, समग्र शिक्षा कटिहार से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी विद्यालयों से अनुरोध किया है कि बच्चों के शिक्षा अधिकार को सर्वोपरि मानते हुए, उन्हें सहज और समयबद्ध नामांकन की सुविधा दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।