लखीसराय: एक्सीडेंट मामले का आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ चौक के तेतरहाट थाना क्षेत्र में गुणसागर गांव के समीप दो महीने पहले हुए एक्सीडेंट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सौर आनंद, जो कि जमुई का निवासी है, ने सड़क पार करते समय एक...

रामगढ़ चौक। तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणसागर गांव के समीप दो माह पूर्व हुए एक्सीडेंट मामले के एक फरार आरोपी को तेतरहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जमुई निवासी शैलेंद्र कुमार भगत के पुत्र सौर आनंद के रूप में किया गया है उक्त व्यक्ति गुण सागर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर मार दिया था। जख्मी के परिजनों ने सौर आनंद के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसे गुप्त सूचना पर एस आई सूर्य नारायण यादव के द्वारा गिरफ्तार कर शुक्रवार को कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।