सुपौल: किसान चौक पर 10 दुकानों में हुए चोरी का अबतक खुलासा नहीं
राघोपुर के डुमरी पंचायत में 10 दुकानों में हुई चोरी के एक सप्ताह बाद भी पुलिस खाली हाथ है। पीड़ित दुकानदारों का आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि चोरी के कारण वे कर्ज में डूब गए हैं। यदि जल्द...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के किसान चौक पर 10 दुकानों में हुए चोरी के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों के बीच आक्रोश पनप रहा है। पीड़ित दुकानदार शैलेन्द्र यादव, शंभू कुमार चौधरी, हरेराम कुमार, राजा कुमार, शंकर कुमार, अजय स्वर्णकार, महेश कुमार, अनुज पंडित ने बताया कि चोरी की घटना के एक सप्ताह बीत गए हैं। इसके बावजूद पुलिस मामले में संलिप्त बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं बताया कि चोरी की घटना से पूरा परिवार आहत है। कर्ज लेकर दुकान चला रहे थे। अब चोरी की घटना होने से दुकानें बंद हो गई है। कर्जदार परेशान कर रहे हैं। बताया कि जल्द चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने पर वे लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। आपको बता दें कि बीते गुरुवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों द्वारा ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर दस दुकानों के शटर का ताला तोड़कर तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक के सामान चोरी कर लिया गया था। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अनुसंधान जारी है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।